देवघर: तीसरे सोमवारी को नेहरू पार्क में चार डाक बम बेहोश होकर गिर गये. पार्क में तैनात पुलिस जवानों ने बेहोश डाक कांवरियों को अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इसमें बांका स्थित विजय नगर मोहल्ला के रहनेवाले डाक बम धर्मेद्र यादव लाइन में खड़े थे.
उसी दौरान कमजोरी के कारण खड़े-खड़े गिर पड़े. मुंह के बल गिरने से मुंह में काफी चोट लग गयी. वहीं बांका के रवि सिंह, पटना के भोलू कुमार, पिंटू कुमार बेहोश होकर गिरे. जहां अस्थायी अस्पताल में स्लाइन चढ़ाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि तेज धूप एवं कमजोरी के कारण डाक बम बेहोश हो गये.