मधुपुर: शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में सोमवार को वार्ड पार्षदों के एक गुट ने बैठक कर समानांतर स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया गया. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सुचारू रूप से संचालित करने व विकास कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से स्टेयरिंग कमेटी के गठन की बात कही.
सर्वसम्मति से वार्ड पार्षद मल्का अंजुम को स्टेयरिंग कमेटी का अध्यक्ष, सोमा नंदी को उपाध्यक्ष, रेणु देवी महासचिव, सीता देवी व दोलती देवी को महामंत्री, मंजू देवी को कोषाध्यक्ष के अलावा वार्ड पार्षद अजीत यादव, ज्ञानानंद मिश्र, निताई सोरेन, राजेश कुमार सिन्हा व रवि रवानी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव भी मौजूद थ़े.
सभी ने साथ मिलकर नगर का विकास करने को संकल्प लिया. मौके पर नप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 22 वार्ड पार्षदों में 11 वार्ड पार्षदों में एक उपाध्यक्ष के लिए चुनी गयी है और पार्षदों का समर्थन मेरे साथ है. विदित हो कि इससे पूर्व भी नगर पर्षद में एक स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया गया है. जिसका राजेश कुमार दास है. इसके गुट ने भी 12 पार्षदों के समर्थन होने का दावा किया.