देवघरः दो दिन की बारिश में शहर के कई इलाके नंदिनी नगर, सिविल लाइंस, जलसार रोड एवं हरिहर बाड़ी तालाब में तब्दील हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रात भर लोग जागकर रात गुजारने को मजबूर हैं. कई घरों में सांप, कीड़े-मकौड़े एवं बिच्छू भी घुस गये हैं. ऐसी स्थिति नगर निगम के कई मुहल्लों की है.
वहीं बिलासी स्थित हरिहर बाड़ी मोहल्ले में शिव मंदिर के समीप तालाब का पानी मंदिर में घुस गया है. मंदिर पूजा करने के लिए श्रद्धालु बहुत दिक्कत से जा रहे हैं. दूसरी ओर मुहल्लों में नाला, रोड नहीं होने से घरों में पानी घुस रहा है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की भी नींद नहीं खुली है.
नहीं मिला फायदा :
देवघर को नगर निगम बने तीन साल हो गया है, लेकिन मुहल्ले का विकास नहीं हो पाया है. विकास के नाम पर सिर्फ कागजी खाना पूर्ति की गयी है. जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए लोग उससे महरूम हैं. पार्षदों ने भी इसके लिए निगम को जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि वाजिब हक भी निगम नहीं दे रहा है.