23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री व कुली से वार्ता

फोटो राजीव में हैं वार्ता फोल्डर में प्रतिनिधि, जसीडीह रेल मंत्री ने बजट में यात्रियों की सुविधा को विशेष ध्यान रखा है. रेल मंत्री ने रेल भाड़ा को नहीं बढ़ाया हैं, जिससे छात्र व गरीब लोगों को सुविधा मिलेगी.- मिलन कुमार, यात्री———-रेल बजट संतोषजनक है. रेल भाड़ा नहीं बढ़ाने से यात्री को काफी सुविधा मिलेगी.-संतोष […]

फोटो राजीव में हैं वार्ता फोल्डर में प्रतिनिधि, जसीडीह रेल मंत्री ने बजट में यात्रियों की सुविधा को विशेष ध्यान रखा है. रेल मंत्री ने रेल भाड़ा को नहीं बढ़ाया हैं, जिससे छात्र व गरीब लोगों को सुविधा मिलेगी.- मिलन कुमार, यात्री———-रेल बजट संतोषजनक है. रेल भाड़ा नहीं बढ़ाने से यात्री को काफी सुविधा मिलेगी.-संतोष कुमार, यात्री —————-रेल मंत्री ने बजट में ट्रेनों के महिला बोगी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है. यदि ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है तो महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान होगी व घटना से बचाया जायेगा. -सीमा सिंह, यात्री ————रेल बजट संतोषजनक है, लेकिन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को बढ़ाना चाहिए, यात्री ट्रेनों में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.-वरुण कुमार, यात्री —————-ट्रेंनों में काफी भीड़ होती है फिर भी एक भी नयी ट्रेन नहीं दिया गया है. दिल्ली जाने के लिए एक मात्र सुपर फास्ट ट्रेन है. जिसमें टिकट नहीं बन पाता हैं और यात्री इस ट्रेन में भेड़-बकरी की तरह यात्रा करने को मजबूर होते हैं. -सुधीर दास, यात्री रेल बजट असंतोषजनक है. हम कुलियों के साथ छलावा किया गया है. कुली के लिए कोई योजना की घोषणा नहीं की गयी है.-गुही राम, कुली रेल मंत्री के द्वारा इस बार भी हम लोगों के स्थायीकरण को लेकर कुछ नहीं बोला गया और ना हमारे द्वारा माल ढुलाई दर की बढ़ोतरी की गयी है.-राकेश राम, कुली यात्री सुविधा के लिए सिर्फ बजट है. कुलियों की सुरक्षा को ध्यान में नहीं रखा गया हैं. न ही स्थायीकरण किया गया है.-नागेश्वर राम, कुली रेल बजट सिफ यात्रियों के हित को ध्यान में रखा गया है. सुरक्षा को लेकर चर्चा नहीं की गयी है और न ही कुलियों के बारे में बजट में चर्चा की गयी है.-विकास कुमार, कुली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें