उन्होंने बताया कि टर्मिनल को हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से आपूर्ति की जा रही है. यहां रिफाइनिंग व मार्केटिंग का कार्य किया जा रहा है. इस टर्मिनल को नयी टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. जहां आठ मिनट में 18 हजार लीटर तेल लोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केरोसिन सप्लाइ लाइसेंस मिल जाने के बाद जल्द ही झारखंड के 12 जिलों को यहां से केरोसीन दिया जायेगा. श्री दाहिया ने कहा कि यहां से डीजल की सप्लाइ झारखंड के कई जिलों में की जा रही है. वहीं पेट्रोल सप्लाइ के लिए भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. फ्रांस से वेपर रिकवरी सिस्टम के वेंडर आने एवं चेकिंग कर ओके का सिगनल देने पर झारखंड के 12 जिलों को पेट्रोल भी दिया जायेगा.
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने टर्मिनल के कैंपस में पौधरोपण किया व एनिमिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. मौके पर उप महाप्रबंधक (बिहार/झारखंड) नाजमी, उप महाप्रबंधन प्रचालन (बिहार/झारखंड) पार्थो पाइन, जसीडीह आइओसी प्रबंधक सुशील यादव समेत कई कर्मचारी थे. वहीं जसीडीह आरोग्य भवन के सभागार में धनबाद मंडल के डीलरों के साथ डीलर सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां झारखंड के नौ जिलों से आये डीलरों को जसीडीह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की विशेष जानकारी दी गयी.