21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह आइओसी से जल्द होगी पेट्रोल व केरोसिन की सप्लाई

जसीडीह: जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बुधवार को महाप्रबंधक (बिहार/झारखंड) राजवीर सिंह दाहिया ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही टर्मिनल के प्रबंधक सुशील कुमार यादव ने आइओसी के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस […]

जसीडीह: जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बुधवार को महाप्रबंधक (बिहार/झारखंड) राजवीर सिंह दाहिया ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही टर्मिनल के प्रबंधक सुशील कुमार यादव ने आइओसी के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान अधिकारियों ने महाप्रबंधक से पार्किग एरिया, चहारदीवारी बनाने में हो रही परेशानी व जिला प्रशासन को दिये गये आवेदन में आइओसी से केरोसिन सप्लाइ लाइसेंस के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि टर्मिनल को हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से आपूर्ति की जा रही है. यहां रिफाइनिंग व मार्केटिंग का कार्य किया जा रहा है. इस टर्मिनल को नयी टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. जहां आठ मिनट में 18 हजार लीटर तेल लोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केरोसिन सप्लाइ लाइसेंस मिल जाने के बाद जल्द ही झारखंड के 12 जिलों को यहां से केरोसीन दिया जायेगा. श्री दाहिया ने कहा कि यहां से डीजल की सप्लाइ झारखंड के कई जिलों में की जा रही है. वहीं पेट्रोल सप्लाइ के लिए भी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. फ्रांस से वेपर रिकवरी सिस्टम के वेंडर आने एवं चेकिंग कर ओके का सिगनल देने पर झारखंड के 12 जिलों को पेट्रोल भी दिया जायेगा.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने टर्मिनल के कैंपस में पौधरोपण किया व एनिमिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया. मौके पर उप महाप्रबंधक (बिहार/झारखंड) नाजमी, उप महाप्रबंधन प्रचालन (बिहार/झारखंड) पार्थो पाइन, जसीडीह आइओसी प्रबंधक सुशील यादव समेत कई कर्मचारी थे. वहीं जसीडीह आरोग्य भवन के सभागार में धनबाद मंडल के डीलरों के साथ डीलर सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां झारखंड के नौ जिलों से आये डीलरों को जसीडीह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की विशेष जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें