देवघर: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में छात्रों की पिटाई व संन्यासी शिक्षक के साथ मारपीट की घटना के बाद कैंपस में अब भी दहशत का माहौल है. बीती रात हॉस्टल के एक वार्डन के कमरे का दरवाजा पीटा जा रहा था. वार्डन द्वारा शिकायत किये जाने के बाद हॉस्टल वार्ड के कमरे की तलाशी में […]
देवघर: रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में छात्रों की पिटाई व संन्यासी शिक्षक के साथ मारपीट की घटना के बाद कैंपस में अब भी दहशत का माहौल है. बीती रात हॉस्टल के एक वार्डन के कमरे का दरवाजा पीटा जा रहा था. वार्डन द्वारा शिकायत किये जाने के बाद हॉस्टल वार्ड के कमरे की तलाशी में कुछ छात्रों के बेड के नीचे से मॉपिंग स्टीक (पोछा लगाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण का ऊपर का हिस्सा) मिला.
सभी मॉपिंग स्टीक को जब्त किया गया. इसकी खबर मिलने के बाद बुधवार की सुबह सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता, देवघर सीओ शैलेश कुमार, देवघर बीडीओ आारके मिशन विद्यापीठ पहुंचे. पूरे मामले पर विद्यापीठ के सचिव से जानकारी भी ली.
मौके पर पहुंचे कई छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों से बातचीत की. निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यापीठ प्रबंधन द्वारा बुधवार को कक्षा नवम के छात्रों व अभिभावकों का काउंसेलिंग किया. सचिव सह प्रिंसिपल स्वामी त्याग रूपानंद जी महाराज व सहायक सचिव विपुल महाराज की उपस्थिति में छात्रों व शिक्षकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया. छात्रों ने खान-पान में कटौती सहित कैंपस के भीतर की कमियों को गिनाया. वहीं शिक्षकों ने भी कई छात्रों के अनुशासन में नहीं रहने की बात को प्रमुखता से रखा.
छात्रों के बॉडी लैंग्वेज को भी अनुशासन के विपरीत बताया. छात्रों व शिक्षकों द्वारा गिनायी गयी कमियों को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने यथाशीघ्र दूर करने एवं कैंपस में अनुशासन को हर हाल में मेंटनेंट करने की बात कही. एनइपी के डायरेक्टर इंदू रानी ने काउंसेलिंग में महती भूमिका निभायी. इससे पहले मुजफ्फपुर (बिहार) से पहुंचे एक अभिभावक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले अपने को रतन साहेब (गोड्डा) बताया. कहा गया कि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में हुई घटना पर लिखित में माफी मांगने का दबाव बनाया जा रहा है. फोन के बाद विद्यापीठ पहुंचा हूं, लेकिन अब विद्यापीठ द्वारा बोला जा रहा है कि इस प्रकार के फोन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
‘वार्डन के कमरे का दरवाजा पिटने की शिकायत के बाद वार्ड की तलाशी में छात्रों के बेड के नीचे से पांच सफाई स्टीक बरामद हुआ. छात्रों के गुस्से का पता नहीं चल रहा है. गत दिन की घटना को देखते हुए कैंपस में शिक्षण व्यवस्था सामान्य बनाने के उद्देश्य से अभिभावकों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है. काउंसेलिंग के जरिये सभी समस्याओं का निराकरण होगा. मारपीट की घटना से विद्यापीठ प्रबंधन काफी मर्माहत है. छात्रों के भविष्य का सवाल है, इसलिए घटना में शामिल छात्रों के गार्जियन से सिर्फ क्षमा पत्र देने को कहा गया है.
– त्याग रूपानंद जी महाराज, सचिव, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर.