फोटो संत फ्रांसिस स्कूल का सिटी में रिनेम है. कैप्सन : स्कूल के हॉल में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था.संवाददाता, देवघर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) के 10वीं की वार्षिक परीक्षा 26 फरवरी आरंभ होगी. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर व संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में 10वीं परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. होम सेंटर संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में 10वीं के 154 व जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल में 96 परीक्षार्थी हैं. पहले दिन प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दिन के एक बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्रिंसिपल फादर कुरियन टीओआर ने बताया कि परीक्षा स्कूल के हॉल में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के सफल संचालन में इंस्पेक्टर के रूप में फादर जॉब तथा सुपरवाइजर एग्जामिनेशन के रूप में फादर बैंजामिन व फादर राजू होंगे. 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ होगी. परीक्षा में कुल 12 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. 10वीं की परीक्षा में 27 फरवरी को इंगलिश लैंग्वेज-इंगलिश पेपर-1, दो मार्च को लिट्रेचर इन इंगलिश-इंगलिश पेपर-2, चार मार्च को इतिहास एवं नागरिक शास्त्र-एचसीजी-पेपर-1, नौ मार्च को मैथेमेटिक्स, 11 मार्च को भूगोल-एचसीजी-पेपर-2, 16 मार्च को भौतिकी, 18 मार्च को रसायन शास्त्र-विज्ञान पेपर-2, 20 मार्च को ग्रुप-3 इलेक्टिव : कॉमर्शियल एप्लिकेशन, कंप्यूटर एप्लिकेशन एवं 23 मार्च को विज्ञान-साइंस पेपर-3 की परीक्षा होगी. 12वीं परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में : परीक्षा की तिथिविषय27 फरवरीइंगलिश, पेपर-102 मार्चइंगलिश, पेपर-212 मार्चकॉमर्स16 मार्चमैथेमेटिक्स18 मार्चबिजनस स्टडी23 मार्चइकॉनोमिक्स26 मार्चएकाउंट
BREAKING NEWS
आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा आज से
फोटो संत फ्रांसिस स्कूल का सिटी में रिनेम है. कैप्सन : स्कूल के हॉल में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था.संवाददाता, देवघर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) के 10वीं की वार्षिक परीक्षा 26 फरवरी आरंभ होगी. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर व संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में 10वीं परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement