30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में होली की तैयारी शुरु

फोटो संजीव में री नेम है.- पांच मार्च रात 09:30 बजे होगा हरिहर मिलन- बड़ा बाजार दोल मंच के करीब होगा होलिका दहन प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर में होली की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच मार्च को परंपरा के अनुसार पुजारी विद्यानंद झा व भोला श्रृंगारी शाम को पांच बजे के बाद राधा व […]

फोटो संजीव में री नेम है.- पांच मार्च रात 09:30 बजे होगा हरिहर मिलन- बड़ा बाजार दोल मंच के करीब होगा होलिका दहन प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर में होली की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पांच मार्च को परंपरा के अनुसार पुजारी विद्यानंद झा व भोला श्रृंगारी शाम को पांच बजे के बाद राधा व कृष्ण की मूर्ति को मंदिर से निकाल कर डोली पर रखेंगे. भगवान हरि अर्थात कृष्ण की डोली को उपचारक भक्ति नाथ फलहारी के नेतृत्व में अरुण राउत व हरिलाल पांडे डोली को पश्चिम द्वार से आजाद चौक स्थित फग डोल पर ले जायेंगे. रास्ते में पड़ने वाले हरेक चौक-चौराहे पर विशेष भोग लगाया जायेगा. वहीं रात नौ बजे फग डोल पर आचार्य पं दुर्गा प्रसाद व पुजारी भोला श्रृंगारी होलिका पूजा के उपरांत रात नौ बजे परंपरा अनुसार होलिका दहन के उपरांत हरि जी को मंदिर लाकर तय समय साढ़े नौ बजे हरिहर मिलन कराया जायेगा. अर्थात भगवान कृष्ण व महादेव का मिलन कराने के साथ ही बाबा बैद्यनाथ का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. मान्यता है की देव नगरी में फाल्गुन मास पूर्णिमा तिथि पर ही हरि ने हर की स्थापना करने का काम किया था. यह जानकारी मंदिर इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें