लेकिन, जारी परीक्षा परिणाम में एएस कॉलेज (रोल कोड 022-ए) देवघर के करीब 50 छात्रों को इतिहास प्रतिष्ठा के अष्टम पत्र में जीरो-जीरो अंक देकर फेल कर दिया गया है. जबकि इस छात्रों के पंचम, षष्ठ एवं सप्तम पत्र में औसतन 55 से 65 अंक अथवा इससे भी अधिक अंक है. अंक पत्र में जीरो-जीरो देख स्नातक के छात्र कभी कॉलेज तो कभी विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, अबतक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. समय निकलता जा रहा है. लेकिन अंक पत्र में सुधार नहीं होने की वजह से छात्र अन्य कोर्स में दाखिला से वंचित हो रहे हैं न ही अन्य प्रांतों में रूख कर पा रहे हैं.
Advertisement
छात्रों ने की उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच की मांग
देवघर: किसी भी विश्वविद्यालय का मूल कार्य शैक्षणिक सत्र के अनुरूप नियमित परीक्षा का संचालन एवं वक्त पर परीक्षा परिणाम जारी करना होता है. लेकिन, सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका अपने कर्त्तव्यों को करने के बजाय परीक्षार्थियों को हर वक्त मुश्किलों में डालता है. नतीजा छात्र न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक एवं आर्थिक रूप से […]
देवघर: किसी भी विश्वविद्यालय का मूल कार्य शैक्षणिक सत्र के अनुरूप नियमित परीक्षा का संचालन एवं वक्त पर परीक्षा परिणाम जारी करना होता है. लेकिन, सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका अपने कर्त्तव्यों को करने के बजाय परीक्षार्थियों को हर वक्त मुश्किलों में डालता है. नतीजा छात्र न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक एवं आर्थिक रूप से हर वक्त परेशान रहता है. गत वर्ष स्नातक (कला) खंड-3 की परीक्षा ली गयी और रिजल्ट जारी भी कर दिया.
छात्रों ने उत्तर पुस्तिका जांच की मांग की : कुलपति को लिखे पत्र में पीड़ित छात्रों ने इतिहास अष्टम पत्र की उत्तर पुस्तिका की पुनर्जाच की मांग की है. कुलपति को भेजे गये पत्र में पीड़ित छात्र विष्णु राम, दीनदयाल कुमार देव, वचन देव शाही, रिंकू कुमारी, शंकर दास, युगल किशोर भंडारी, सोमनाथ राम, निलेश मरांडी, अमन कुमार, मो परवेज अंसारी, अजरुन कुमार साह, उपेंद्र कुमार शर्मा, परितोष कुमार, राजेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार यादव, अजय कुमार राउत, शंभु प्रसाद यादव, संजीव कुमार मालाकार, नीतू कुमारी, नंदकिशोर यादव, दीपा कुमारी, मुचकुंद कुमार राय, असलम खान, गुरुदेव वर्मा, संतोष कुमार भोक्ता, जय प्रकाश बैठा, आदित्य राज, मिथुन कुमार राय, रिंकी कुमारी आदि शामिल हैं.
पूरे मामले की जांच की जा रही है. परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र कर दिया जायेगा.
– संजय सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक
एसकेएमयू, दुमका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement