शूटिंग रेंज के लिए आस्ट्रेलिया व यूगोस्लोवाकिया से राइफल, पिस्टल व गोली मंगवाये जायेंगे. आर्म्स की खरीदारी के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद स्व दिग्विजय सिंह ने सांसद मद से करीब एक करोड़ रुपये का फंड जिला प्रशासन को मुहैया कराया था. पिछले पांच वर्षो से यह टेंडर लटका हुआ था.
Advertisement
देवघर कॉलेज में जल्द चालू होगा शूटिंग रेंज
देवघर: देवघर कॉलेज परिसर में निर्मित राइफल शूटिंग रेंज जल्द चालू होगा. सोमवार को समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में शूटिंग रेंज के लिए राइफल, पिस्टल व गोली की खरीदारी के लिए टेंडर फाइनल किया गया. इसमें रांची की एक एजेंसी को आर्म्स सप्लाइ का जिम्मा दिया गया. शूटिंग रेंज के लिए आस्ट्रेलिया […]
देवघर: देवघर कॉलेज परिसर में निर्मित राइफल शूटिंग रेंज जल्द चालू होगा. सोमवार को समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में शूटिंग रेंज के लिए राइफल, पिस्टल व गोली की खरीदारी के लिए टेंडर फाइनल किया गया. इसमें रांची की एक एजेंसी को आर्म्स सप्लाइ का जिम्मा दिया गया.
अब दो से ढाई माह के बीच आस्ट्रेलिया व यूगोस्लोवाकिया से राइफल, पिस्टल व गोली मंगवा लिये जायेंगे. उसके बाद देवघर कॉलेज परिसर स्थित शूटिंग रेंज में राइफल शूटिंग चालू कर दी जायेगी. शूटिंग रेंज में कार्यकारी एजेंसी टारगेट का निर्माण करेगी. इसमें खिलाड़ी फायरिंग करेंगे. इससे पहले शूटिंग रेंज को रंग-रोग कर दुरुस्त कर दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, वाणिज्य कर पदाधिकारी राजेश रोशन व जिला परिषद के जिला अभियंता जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement