21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम. जयपुर पुलिस का मधुपुर में छापा, ठगी का एक आरोपित हिरासत में

मधुपुर: साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में राजस्थान के जयपुर पुलिस ने मथुरा गांव में छापेमारी कर मो अकबर अंसारी नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रबंधक बताकर जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के शंकर लाल सैनी को फोन किया व एटीएम […]

मधुपुर: साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में राजस्थान के जयपुर पुलिस ने मथुरा गांव में छापेमारी कर मो अकबर अंसारी नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रबंधक बताकर जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के शंकर लाल सैनी को फोन किया व एटीएम का पिन कोड हासिल कर लिया. इसके बाद श्री सैनी के खाते से 25 हजार का शॉपिंग ठग गिरोह ने कर लिया.
मोबाइल पर पैसा निकासी की एसएमएस मिलने पर श्री सैनी ने अपना एटीएम तत्काल लॉक करा दिया व अक्तूबर 2014 में हरमाड़ा थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया. छानबीन में पुलिस को पता चला कि ठगी के लिए जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था. वह नंबर मधुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी मो अकबर अंसारी का है. प्रारंभिक पूछताछ में अकबर ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल पश्चिम बंगाल के रानीगंज में खो गया था. लेकिन उन्होंने इससे संबंधित कोई मामला थाना में दर्ज नहीं कराया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोबाइल से ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय
मोबाइल व एटीएम के द्वारा ठगी करने वाला कई गिरोह पिछले कई वर्षो से इलाके में सक्रिय हैं. मधुपुर शहर के अलावे रांगासिरसा, बारापंसारी, करमाटांड, करौं व मारगोमुंडा में अलग-अलग गिरोह लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की तकनीक कारगर नहीं होने के कारण ऐसे गिरोह के सदस्य बार-बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे हैं. बताया जाता है कि इस गिरोह द्वारा अब तक विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार कर करोड़ों रुपये बनाया है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज किये गये हैं. समय-समय पर इन राज्यों के पुलिस ने मधुपुर व आसपास के इलाके में छापेमारी कर कइयों को गिरफ्तार भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें