28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी पॉलीग्राफी टेस्ट, सीबीआइ एसपी ने की पूछताछ

चोरी कांड में हुआ डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल !संदर्भ- देवघर भूमि घोटालासंवाददाता, देवघर देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में तीसरे दिन सीबीआइ के एसपी पीके मजी देवघर कैंप कार्यालय पहुंचे. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान अभिलेखागार चोरी कांड में आरोपित अभिलेखागार के बड़ा बाबू अमल बड़ई, दफ्तरी उमाकांत मिश्रा, प्रतिलिपि शाखा […]

चोरी कांड में हुआ डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल !संदर्भ- देवघर भूमि घोटालासंवाददाता, देवघर देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में तीसरे दिन सीबीआइ के एसपी पीके मजी देवघर कैंप कार्यालय पहुंचे. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान अभिलेखागार चोरी कांड में आरोपित अभिलेखागार के बड़ा बाबू अमल बड़ई, दफ्तरी उमाकांत मिश्रा, प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन राय व रिटायर्ड अभिलेखागार कर्मी शिव प्रसाद यादव से पूछताछ हुई. एसपी श्री मजी स्वयं कई कर्मियों से करीब दो घंटे तक कैंप कार्यालय में पूछताछ की. बताया जाता है कि इस पूछताछ में सीबीआइ को तीसरे दिन अहम सुराग मिले हैं. इस दौरान कई कर्मियों से लिखित बयान भी सीबीआइ ने लिया. सूत्रों के अनुसार, पॉलीग्राफी टेस्ट में ही पूछताछ के दौरान सीबीआइ के समक्ष यह खुलासा हुआ कि अभिलेखागार से दस्तावेज की चोरी में डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया गया है. बताया जाता है कि अभिलेखागार के एक कर्मी ने विश्वास में लेकर दो घंटे के लिए अभिलेखागार की असली चाबी लिया व इसका नकली चाबी बनवाया. उसी रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी के दौरान अभिलेखागार का ताला डुप्लीकेट चाबी से खोला गया व बक्शे का ताला तोड़कर जमीन के दस्तावेज निकाल लिये गये. बताया जाता है कि इस अहम खुलासे के आधार पर विस्तृत पूछताछ के लिए अभिलेखागार के प्रतिलिपि शाखा के कर्मी निरंजन राय को सीबीआइ ने धनबाद कार्यालय तीन मार्च को बुलाया है. उस दौरान निरंजन की ड्यूटी अभिलेखागार के बाहर रहती थी. जांच के दौरान एसपी ने अभिलेखागार चोरी कांड में अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें