23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसकूप में महारूद्र शक्ति महायज्ञ शुरू

फोटो दिनकर व संजीव के फोल्डर में -अरणि से की गयी यज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित-आचार्य छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिक कर रहे हैं हवन-भक्तों की उमड़ी भीड़-शाम में संजीव परिहस्त के कत्थक ने बांधा समां-आज होगा पं सुदर्शन महाराज का प्रवचन संवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति […]

फोटो दिनकर व संजीव के फोल्डर में -अरणि से की गयी यज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित-आचार्य छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिक कर रहे हैं हवन-भक्तों की उमड़ी भीड़-शाम में संजीव परिहस्त के कत्थक ने बांधा समां-आज होगा पं सुदर्शन महाराज का प्रवचन संवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में नौ दिवसीय महारुद्र शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम 23 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक चलेगा. पहले दिन अरणि से यज्ञ में अग्नि प्रज्ज्वलित की गयी. इसमें पंडित छोटे लाल महाराज के नेतृत्व में 31 वैदिकों द्वारा हवन कुंड में मंत्रोच्चारपूर्वक आहूति दी जा रही है. इसके साथ ही स्वाहा-स्वाहा की आवाज से पूरा वातावरण पवित्र होने लगा. यज्ञ का धुआं लेने के लिए बम बम बाबा कॉलोनी, मिथिला बिहार, बिलासी, छत्तीसी, शिवगंगा लेन, आशुतोष भगत लेन सहित मंदिर के आस-पास के मुहल्लों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर धन्य हो रहे हैं. शाम में संजीव परिहस्त का कत्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें श्री परिहस्त ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष महावीर स्वामी, आनंद दत्त द्वारी, जांका बाबा, छोटे लाल श्रृंगारी, बूढ़ा दा, राजेश सरेवार उर्फ बा, गोपाल मिश्र, बुद्धन खवाड़े, सुबोध झा, सुबोध मिश्रा, श्रीराम तिवारी, सुधीर झा उर्फ दिरी पंडा, मन्नु झा, सूरज प्रकाश सरेवार, भवेश झा, विजय पलिवार, कपिल नरौने, राजू श्रृंगारी, राज कुमार मिश्रा, दीपक खवाड़े, मैनी पलिवार, रतिकांत सरेवार, मनोज मिश्र, चंद्रशेखर खवाड़े, प्रकाश शांडिल्य, सुगा तनपुरिये, बुल्ली पलिवार, बाबा नरौने आदि जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें