Advertisement
नौकर ने उड़ाया मालिक के घर से 50 लाख का गहना
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बजरमरुआ गांव में पंकज यादव के घर चोरी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की छापेमारी हुई. लेकिन पंकज घर से फरार पाया गया. छापेमारी में मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार समेत पश्चिम बंगाल पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे. दोपहर में दर्जन भर से अधिक बल बजरमरुआ गांव पहुंची व […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बजरमरुआ गांव में पंकज यादव के घर चोरी के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की छापेमारी हुई. लेकिन पंकज घर से फरार पाया गया. छापेमारी में मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार समेत पश्चिम बंगाल पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे. दोपहर में दर्जन भर से अधिक बल बजरमरुआ गांव पहुंची व पंकज के घर के अलावा अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी हुई. लेकिन पंकज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के बेहला थाना क्षेत्र में एक बिजनेसमैन के घर 20 फरवरी को करीब 50 लाख रुपये के सोने के जेवर की चोरी हुई है.
सोने का जेवर अलमीरा में रखा था. उक्त बिजनेस मैन के घर बजरमरुआ गांव के पंकज यादव नौकर का काम करता था. घर मालिकों का आरोप है कि पंकज गहने चोरी कर 20 फरवरी को घर से भाग गया. इस मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई. पंकज ने अपने घर का पता बजरमरुआ गांव दिया था. इसी आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस बजरमरुआ गांव पहुंची.
बताया जाता है कि चेारी की घटना के बाद पंकज अपना घर भी आया था. लेकिन छापेमारी पुलिस को कोई गहना था नहीं लगा है. पुलिस को शक है कि पंकज देवघर यह अन्य किसी बाजार में गहना खपा सकता है. पुलिस सक्रिय हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement