28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से मूल रैयत प्रधान के सम्मानित राशि भुगतान की मांग

प्रतिनिधि,जसीडीह ग्राम प्रधान/ मूल रैयत प्रधान संघ,देवघर जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री को आवेदन देकर ग्राम प्रधान मूल रैयत की बढ़ोतरी एवं मूल रैयत का रोका गया सम्मान राशि भुगतान करने की मांग की. आवेदन में संघ के जिला अध्यक्ष श्यामाकांत झा,अजयप्रसाद, मुरारी ठाकुर, राशि बिहारी राय, सुनिल सिंह,चंद्र शेखर यादव आदि […]

प्रतिनिधि,जसीडीह ग्राम प्रधान/ मूल रैयत प्रधान संघ,देवघर जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री को आवेदन देकर ग्राम प्रधान मूल रैयत की बढ़ोतरी एवं मूल रैयत का रोका गया सम्मान राशि भुगतान करने की मांग की. आवेदन में संघ के जिला अध्यक्ष श्यामाकांत झा,अजयप्रसाद, मुरारी ठाकुर, राशि बिहारी राय, सुनिल सिंह,चंद्र शेखर यादव आदि ने कहा कि मूल रैयत प्रधान और ग्राम प्रधानों के मासिक सम्मानित राशि का आवंटन उपायुक्त, देवघर द्वारा सरकार के उप सचिव, गृह विभाग (झारखंड,रांची) से मांगा गया था. जिसके आलोक में 11.4.2008 को सचिव द्वारा सम्मानित राशि की स्वीकृति दी गई है. उक्त स्वीकृति के आलोक में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों को सम्मानित राशि का आवंटन 18.2.2009 को भेज गया है. लेकिन देवघर जिला के मूल रैयत प्रधान को छोड़ कर सिर्फ ग्राम प्रधान को ही भुगतान किया जा रहा है. जबकि ग्राम प्रधान और मूल रैयत प्रधान दोनों के लिए आवंटन प्राप्त है लेकिन पत्र में सिर्फ ग्राम प्रधान का उल्लेख रहने के चलते मूल रैयत को सम्मानित राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें