18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिस्थिति के अनुरुप बदलती है प्राथमिकताएं: एसपी

देवघर: नये एसपी पी मुरुगन ने शनिवार सुबह 11 बजे बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के पश्चात कार्यभार संभाला. तत्कालीन एसपी राकेश बंसल से प्रभार लेने के बाद श्री मुरुगन ने पत्रकारों से कहा कि देवघर एसपी के रुप में बहुत बड़ा दायित्व मिला है. कोशिश होगी उपलब्ध संसाधनों व अपनी पूरी टीम के साथ मिल […]

देवघर: नये एसपी पी मुरुगन ने शनिवार सुबह 11 बजे बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के पश्चात कार्यभार संभाला. तत्कालीन एसपी राकेश बंसल से प्रभार लेने के बाद श्री मुरुगन ने पत्रकारों से कहा कि देवघर एसपी के रुप में बहुत बड़ा दायित्व मिला है. कोशिश होगी उपलब्ध संसाधनों व अपनी पूरी टीम के साथ मिल कर बेहतर प्रयास करें.

प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिस्थिति के अनुसार प्राथमिकताएं बदलती है. देवघर धार्मिक स्थल है. बड़ी संख्या में यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, पुख्ता इंतजाम रहेगा.

अपेक्षाकृत यह शहर शांत है, फिर भी स्थिति के अनुरुप शांति बनाये रखने की कोशिश होगी. प्रभार ग्रहण के पश्चात पुलिस कार्यालय के सभी विभागों का भ्रमण कर जायजा लिया और कर्मियों का परिचय प्राप्त किया. मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाने के एसआइ नवीन कुमार सिंह समेत पुलिस मेंस के कई सदस्य व अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें