अगले साल सही समय पर धान खरीद की जायेगी. पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रियायत दर पर गाय उपलब्ध कराया जायेगा. दूध की खपत के लिए अमूल सहित अन्य दुग्ध कंपनियों से बात की जायेगी. इसके लिए गुजरात से अनुभव लिया जायेगा. प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत तालाबों का निर्माण किया जायेगा. छोटे-छोटे किसानों को मछली पालन के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्हें प्रशिक्षण व ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. आंध्र प्रदेश पर निर्भरता को समाप्त किया जायेगा. बैद्यनाथ महोत्सव पर कहा कि यह अच्छा प्रयास है. देश-विदेश के भक्त बाबा को नजदीक से जानेंगे.
Advertisement
संताल परगना में खुलेगा कृषि यूनिवर्सिटी : रणधीर
देवघर: प्रदेश के कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर व किसानों को खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता होगी. इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चालू किया जायेगा. संताल में कृषि यूनिवर्सिटी खोला जायेगा. आधुनिक खेती पर जोर दिया जायेगा तथा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. मंत्री […]
देवघर: प्रदेश के कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रदेश को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर व किसानों को खुशहाल बनाना मेरी प्राथमिकता होगी. इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चालू किया जायेगा. संताल में कृषि यूनिवर्सिटी खोला जायेगा. आधुनिक खेती पर जोर दिया जायेगा तथा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. मंत्री बनने के बाद शनिवार को श्री सिंह सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की. उन्हें पुश्तैनी पंडित संजय चक्रवर्ती, संजीव चक्रवर्ती ने पूजा करायी. उन्होंने बाबा-पार्वती का गंठबंधन किया.
मंदिर के प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार को मजबूत बनाने व विपक्षियों के ब्लैक मेलिंग से बचाने के लिए घर वापसी किया हैं. वे पहले से आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं. उन्होंने कहा कि घोटालों पर रोक लगाने के लिए खाद-बीज सीधे किसानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement