19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ के शाखा प्रबंधक का अपहरण

देवघर में रहते थे, बांका भैरोगंज शाखा में हैं पदस्थापित बांका/देवघर : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक भैरोगंज के शाखा प्रबंधक अजय कुमार का शुक्रवार को साढ़े पांच बजे बैंक से अपने आवास देवघर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला सड़क भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने अपहरण कर […]

देवघर में रहते थे, बांका भैरोगंज शाखा में हैं पदस्थापित
बांका/देवघर : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक भैरोगंज के शाखा प्रबंधक अजय कुमार का शुक्रवार को साढ़े पांच बजे बैंक से अपने आवास देवघर जाने के क्रम में कटोरिया-सिमुलतला सड़क भैरोगंज से एक किलोमीटर की दूरी पर घात लगाये अपराधियों ने अपहरण कर लिया.
इस आशय की जानकारी सड़क किनारे लगी मोटरसाइकिल हीरो होंडा, जिसका नंबर जेएच 04ए/5091 एक हेलमेट की पहचान पर ग्रामीणों ने बैंककर्मियों को दी. सूचना पर ओपीध्यक्ष राजीव कुमार रंजन पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
ओपीध्यक्ष के मोबाइल पर जानकारी हेतु संपर्क किया गया. लेकिन वे कुछ भी बोलने से बचते रहे. घटना की सूचना सुनते ही बेलहर प्रक्षेत्र के डीएसपी पीयुषकांत एवं कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ आनंदपुर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. शाखा प्रबंधक की मोटरसाइकिल को आनंदपुर ओपी में रखा गया है. अपहरण से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी हो अपहृत मैनेजर को अपहर्ता बाइक पर ही बैठा कर झझवा पहाड़ होते हुए जमुई जंगल की ओर ले गये.
भैरोगंज एसबीआइ ब्रांच से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर लालपुर गांव से पहले अर्धनिर्मित पैक्स गोदाम के निकट अपहृत मैनेजर की मोटरसाइकिल और हेलमेट लावारिस हालत में बरामद की गयी है. इधर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने घटना की पुष्टि की है. भागलपुर के रहने वाले शाखा प्रबंधक श्री कुमार का पदस्थापन करीब दो महीने पूर्व ही इस शाखा में हुआ था. वे अपना डेरा देवघर में रखे थे. वहीं से ड्यूटी करने रोज आते जाते थे. शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े पांच बजे वे अकेले बाइक द्वारा देवघर के लिए निकले. लालपुर गांव के समीप ही तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपहर्ताओं ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें अगवा कर लिया. घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों की सूचना पर बैंक के गार्ड अन्य लोगों के साथ लालपुर पहुंचे और बाइक की शिनाख्त की. बाइक जमीन पर गिरा पड़ा था.
क्या कहते हैं एसपी
घटना सही है, पुलिस छापेमारी कर रही है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
खुफिया विभाग ने पूर्व में किया था सचेत
बांका. खुफिया विभाग ने राज्य सरकार को पूर्व में यह सूचना दी थी कि नक्सली किसी अधिकारी, बैंक प्रबंधक या किसी अन्य लोगों का अपहरण कर सकते हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार चौकसी बरत रही थी. सभी कर्मियों को समय पर घर जाने का आदेश था लेकिन जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक में काम रहने की वजह से उनको लेट हो गया था. इसकी सूचना शायद संगठन के लोगों को थी, जिसके बाद उच्च विद्यालय के पास इस घटना को अंजाम दिया गया.
ट्रेनिंग सेंटर के पीछे रहते थे अजय कुमार
देवघर. बांका जिलांतर्गत भैरोगंज शाखा के प्रबंधक अजय कुमार का शुक्रवार की शाम भैरोगंज के इलाके से अपहरण हो गया. वे मूल रूप से भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्रंतर्गत किलाघाट इलाके के रहने वाले थे. वर्तमान में वे देवघर के बरमसिया स्थित एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर के पीछे रहते थे. आज वे दो दिनों की छुट्टी शाखा के एकाउंटेंट को प्रभार देकर अपने घर भागलपुर जाने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें