27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कॉलेज के छात्रों ने मुहल्ले में किया शैक्षिक सर्वेक्षण

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्थित जसीडीह बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बदनाटिल्हा मुहल्ले का शैक्षणिक सर्वेक्षण कर महाविद्यालय को अवगत कराया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुहल्ले में घर-घर जाकर शिक्षा के संबंध में मुहल्लेवासियों से जानकारी ली. महाविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार के मुखिया व अन्य सदस्यों की […]

फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्थित जसीडीह बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बदनाटिल्हा मुहल्ले का शैक्षणिक सर्वेक्षण कर महाविद्यालय को अवगत कराया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुहल्ले में घर-घर जाकर शिक्षा के संबंध में मुहल्लेवासियों से जानकारी ली. महाविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार के मुखिया व अन्य सदस्यों की शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, शैक्षणिक क्षेत्र में समस्याओं, स्कूल की दूरी समेत अन्य प्रकार की जानकारी ली. मौके पर मौजूद महाविद्यालय संचालक रमण कुमार ने बताया कि इस पाठ्यक्रम से बच्चों के मानसिक विकास के साथ क्षेत्र की गरीबी को दूर करने व शिक्षा को बढ़ावा देने की जानकारी मिलती है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की ओर से आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जा रहा है. क्षेत्र में गरीबी के कारण शिक्षा का दर भी गिरा हुआ है जिसे उपर उठाने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मदद से आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बच्चों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा की जरूरत है जिसे समाज के शिक्षित लोगों की मदद से पूरा किया जा सकता है. इस शैक्षणिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार को अवगत कराया जायेगा व उनसे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन को दूर करने की मांग की जायेगी. शैक्षणिक सर्वेक्षण टीम में महाविद्यालय के कौशल झा, सुनील तिवारी, पारूल कुमारी, गंगा रजक, संतोष पाठक, समेत छात्र-छात्रा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें