-दस रुपये के विवाद में निकाली थी पिस्तौलविधि संवाददाता,देवघर न्यायिक दंडाधिकारी देवाशीष महोपात्रा की अदालत में देवीपुर थाना कांड संख्या 33/14 के आरोपित महेश्वर झा के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आइओ ने इस मामले का अनुसंधान किया एवं घटना को सत्य ठहराते हुए चार्जसीट दाखिल किया. इसे अवलोकन के बाद कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है.आरोपित देवीपुर थाना के छोटा रोशन गांव का रहने वाला है. यह केस गांव के ही नरेंद्र हेंब्रम के बयान पर दर्ज हुआ है. दर्ज एफआइआर के अनुसार आरोपित से शराब की कीमत के तौर पर सूचक ने 60 रुपये मांग रहा था. आरोपित 50 रुपये देने को तैयार था. दस रुपये न देने की बात को लेकर तकरार बढ़ा और आरोपित ने देशी पिस्तौल निकाल कर तान दिया. इसकी सूचना थाना में दी गयी और मौके पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित फिलहाल जमानत पर है. इधर संज्ञान लेने के बाद पुन: न्यायालय में उपस्थित होने का सम्मन जारी किया गया है. घटना 18 मार्च 2014 को छोटा रोशन गांव में घटी थी.
आर्म्स एक्ट के केस में चार्जसीट दाखिल
-दस रुपये के विवाद में निकाली थी पिस्तौलविधि संवाददाता,देवघर न्यायिक दंडाधिकारी देवाशीष महोपात्रा की अदालत में देवीपुर थाना कांड संख्या 33/14 के आरोपित महेश्वर झा के विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आइओ ने इस मामले का अनुसंधान किया एवं घटना को सत्य ठहराते हुए चार्जसीट दाखिल किया. इसे अवलोकन के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement