देवघर: राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं, बाबा बैद्यनाथ से यही कामना किया है. उक्त बातें बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देवघर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा : श्रावणी मेले में कई समस्याओं की जानकारी मिली. घंटों में उसका समाधान किया गया. इसलिए समस्याएं आयेंगी तो समाधान भी होगा. श्रावणी मेले के लिए जो भी बेहतर होगा, उसपर सरकार काम करेगी. मुख्यमंत्री ने स्वयं अरघा सिस्टम से पूजा अर्चना की. इस पर श्री सोरेन ने कहा कि श्रद्धा मन में हो तो पत्थर भी भगवान नजर आता है. हम व्यवस्था के साथ चलते हैं. जो व्यवस्था बनी है उसका सम्मान होना चाहिए.
क्षमता के अनुरूप मंत्रियों को मिलेगा विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार बहुत जल्द होगा. कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की चर्चा के बारे में उन्होंने कहा कि सबकी अपनी कार्यक्षमता है. उसी अनुरूप मंत्रियों को विभाग भी मिलेगा.
देवघर में बायपास रोड बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर सहित संतालपरगना के विकास के प्रति सरकार सजग है. देवघर में बायपास रोड की स्वीकृति भी उन्होंने दे दी है. और जो काम पेंडिंग हैं-जैसे क्यू कांप्लेक्स आदि सभी की काम में गति आयेगी. पेंडिंग योजनाएं जल्द पूरी होगी. चूंकि यह सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम कर रही है. फिर भी यदि कोई अतिसंवेदनशील विषय आयेगा तो उस पर एक्शन लेंगे.
नन बैंकिंग कंपनी पर एफआइआर के मामले को देखेंगे पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि देवघर सहित संतालपरगना के सैंकड़ों नन बैंकिंग कंपनियों पर सरकार के आदेश के बाद भी एफआइआर नहीं हुआ, इस पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि यह मामला गंभीर है. बहुत सारे विभाग की समीक्षा उन्होंने नहीं की है, समीक्षा के बाद सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे.