देवघर: कास्टर टाउन निवासी सुरेश कुमार भालोटिया ने कुंडा थाने में दो आरोपितों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, रुपया छिनतई व रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह निवासी संजीव सिन्हा व पुनासी निवासी विद्यानंद पासवान उर्फ विजय पासवान को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर, कुंडा थाना कांड संख्या 491/13 दर्ज किया गया है.
जिक्र है कि 24 जुलाई 2013 को कुंडेश्वरी मंदिर, कुंडा स्थित अपनी जमीन पर वे कार्य करा रहे थे. इसी दौरान दोनों आरोपित पहुंचा और रंगदारी की मांग की. मजदूर भागने लगे. रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपितों ने उनके पॉकेट से करीब दो हजार रुपया भी निकाल लिया. उक्त पैसे वे मजदूरों को मजदूरी देने के लिये रखे थे.
भालोटिया ने लगाया आरोप
श्री भालोटिया ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों व्यक्तियों की नजर उनकी जमीन पर है. बार-बार ये लोग जान मारने की धमकी देते हैं, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जब थाने में इसकी शिकायत किया तो उन लोगों ने झूठे केस में फंसाने के लिए कोर्ट में पीसीआर दायर कर दिया है. लगातार थाने में आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हारकर एसपी से मिलकर कागजात दिखाया और पूरी बात बताये. एसपी ने कुंडा थाना प्रभारी को आदेश दिया कि मामला दर्ज कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. तब मामला दर्ज हो पाया.