27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सजर्न ने पांच चिकित्सकों की काटी हाजिरी

देवघर: सरकार की ओर से प्राप्त निर्देश व जिले के वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत गुरूवार की सुबह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस क्रम में वे अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया. निर्धारित सुबह के नौ बजे तक सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल की […]

देवघर: सरकार की ओर से प्राप्त निर्देश व जिले के वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत गुरूवार की सुबह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस क्रम में वे अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया. निर्धारित सुबह के नौ बजे तक सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल की अपनी डयूटी में आ जाना है.

मगर दिन के 9.30 बजे तक अस्पताल के पांच चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ टीपी सिंह, फिजिशियन(एमडी) डॉ रंजन पांडेय, सजर्न डॉ सुनील कुमार सिंह, ऑथोपेडिक सजर्न डॉ एनएल पंडित व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एलपी ब्रह्नाचारी अपनी डयूटी में नहीं पहुंचे थे.

इस बात से नाराज होकर सीएस ने उपस्थिति पंजिका पर उक्त सभी चिकित्सकों की हाजिरी काट दी. इसके बाद सभी चिकित्सकों से समय पर अस्पताल न पहुंचने के संबंध में स्पष्टीकरण पूछा है. ज्ञात हो सदर अस्पताल में चिकित्सकों के न पहुंचने व डयूटी में कोताही बरतने को लेकर मरीज व उनके परिजनों द्वारा बीच-बीच में हंगामा किया जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें