मगर दिन के 9.30 बजे तक अस्पताल के पांच चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ टीपी सिंह, फिजिशियन(एमडी) डॉ रंजन पांडेय, सजर्न डॉ सुनील कुमार सिंह, ऑथोपेडिक सजर्न डॉ एनएल पंडित व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एलपी ब्रह्नाचारी अपनी डयूटी में नहीं पहुंचे थे.
इस बात से नाराज होकर सीएस ने उपस्थिति पंजिका पर उक्त सभी चिकित्सकों की हाजिरी काट दी. इसके बाद सभी चिकित्सकों से समय पर अस्पताल न पहुंचने के संबंध में स्पष्टीकरण पूछा है. ज्ञात हो सदर अस्पताल में चिकित्सकों के न पहुंचने व डयूटी में कोताही बरतने को लेकर मरीज व उनके परिजनों द्वारा बीच-बीच में हंगामा किया जाता रहा है.