13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट शिक्षक को लूट ने के प्रयास में धराये आरोपितों पर केस

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंरमेश यादव व अजित कुमार पांडेय बना आरोपितझरिया से गायब हीरोहोंडा बरामदबरामद हीरोहोंडा पर लगा है प्लेटिना का नंबर प्लेटसंवाददाता, देवघरथाना प्रभारी मनोज गुप्ता के बयान पर नगर थाना में नंदन पहाड़ इलाके के एक प्राइवेट शिक्षक के साथ लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले में स्थानीय […]

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंरमेश यादव व अजित कुमार पांडेय बना आरोपितझरिया से गायब हीरोहोंडा बरामदबरामद हीरोहोंडा पर लगा है प्लेटिना का नंबर प्लेटसंवाददाता, देवघरथाना प्रभारी मनोज गुप्ता के बयान पर नगर थाना में नंदन पहाड़ इलाके के एक प्राइवेट शिक्षक के साथ लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले में स्थानीय लोगों द्वारा दबोच कर पुलिस के हवाले किये गये कल्याणपुर मुहल्ला निवासी अजित कुमार पांडेय व जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर दरावा गांव निवासी रमेश कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है. थाना प्रभारी के अनुसार बुधवार की रात्रि सूचना मिली कि ट्यूशन पढ़ा कर लौट रहे प्राइवेट शिक्षक सुबल कुमार राणा के साथ लूट के प्रयास में दो आरोपित दबोचे गये हैं. एएसआइ आरएन दुबे समेत सशस्त्र बलों के साथ तुरंत वे घटनास्थल पहुंचे तो लोगों ने दोनों को सुपुर्द कर दिया. आरोपितों के पास से एक पैशन बाइक (जेएच 10 पी 3812) बरामद हुआ, जो लक्ष्मी हार्डकोक कंपनी अनी सती मार्केट झरिया निवासी रतन लाल वर्णवाल की गायब हुई बाइक है. उक्त बाइक पर किसी प्लेटिना का नंबर प्लेट (डब्लूबी 38 यू 5127) लगा हुआ था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 93/15 भादवि की धारा 393, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ किस थाने में कितना आपराधिक मामला दर्ज है, पता किया जा रहा है. फिलहाल रमेश कुमार यादव नंदन पहाड़ मुहल्ले में ही घर बना कर रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें