17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंगोरु खवाड़े, राहुल खवाड़े, गोपी मिश्रा, गुड्डु मिश्रा व अन्य बने आरोपितआरोपित हरि चरण मिश्रा गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत में संवाददाता, देवघरजून पोखर के समीप मुहल्ला निवासी शिक्षक प्रमोद झा व उनकी पत्नी के साथ हुई मारपीट मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी. दर्ज मामले में उस […]

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंगोरु खवाड़े, राहुल खवाड़े, गोपी मिश्रा, गुड्डु मिश्रा व अन्य बने आरोपितआरोपित हरि चरण मिश्रा गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत में संवाददाता, देवघरजून पोखर के समीप मुहल्ला निवासी शिक्षक प्रमोद झा व उनकी पत्नी के साथ हुई मारपीट मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी. दर्ज मामले में उस इलाके की वार्ड पार्षद के ससुर हरि चरण मिश्रा सहित गुड्डू चरण मिश्रा, गोपी मिश्रा, चांदनी चौक के समीप निवासी गोरु खवाड़े, बिलासी टाउन मुहल्ला निवासी राहुल खवाड़े अन्य को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित हरि चरण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार आरोप है कि आरोपितों ने हरवे-हथियार से लैस होकर शिक्षक दंपति के साथ मारपीट की व घायल कर दिया. कई संगीन मामलों में आरोपित रहा है गोरु खवाड़ेनगर पुलिस के अनुसार गोरु खवाड़े कई संगीन अपराध के मामलों में आरोपित रहा है. वर्ष 2014 में टावर चौक के समीप के एक होटल में एक इंजीनियर के साथ हुए मारपीट कांड का आरोपित रहा है. रुद्राक्ष दुकानदार के साथ हुए मारपीट मामले में भी गोरु समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बिलासी टाउन निवासी अभिषेक मिश्रा के साथ मारपीट-फायरिंग कांड में भी वह आरोपित रहा है. इसके अलावे पूर्व के वर्षों में वह अन्य हत्या व अपराधिक कांडों में रेकार्डेड रहा है. पुलिस ने गोरु की तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी आरंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें