100 सीएफटी का दर 421 रुपये होगा. एक ट्रैक्टर में लगभग 100 सीएफटी बालू की क्षमता रहती है. उपायुक्त से अनुमति मिलने के बाद पंचायत स्तर पर इसकी बंदोबस्ती शुरू होगी. 421 रुपये की इस राशि में 80 फीसदी राशि पंचायत व 20 फीसदी राशि सरकार के राजस्व के रूप में प्राप्त होगा. पंचायत को प्राप्त होने वाली 80 फीसदी राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे.
Advertisement
देवघर में 421 में मिलेगा 100 सीएफटी बालू
देवघर: बालू घाट को पंचायत के हवाले सौंपने की प्रक्रिया के तहत देवघर में डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने बालू घाट का दर तय कर दिया है. टीम ने 421 रुपये का दर निर्धारित कर डीसी व डीटीओ के पास फाइल भेज दी है. खनन विभाग, सेल टैक्स व श्रम विभाग […]
देवघर: बालू घाट को पंचायत के हवाले सौंपने की प्रक्रिया के तहत देवघर में डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने बालू घाट का दर तय कर दिया है. टीम ने 421 रुपये का दर निर्धारित कर डीसी व डीटीओ के पास फाइल भेज दी है.
खनन विभाग, सेल टैक्स व श्रम विभाग के पदाधिकारी की आपस में संयुक्त बैठक कर दर तैयार किया है. अब इसमें डीसी व डीटीओ इस पर अंतिम मुहर लगायेंगे. संभवत: गुरुवार को फाइल पर डीसी व डीटीओ का हस्ताक्षर हो जायेगा. जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने बताया कि टीम द्वारा 421 रुपये के दर की फाइल तैयार की गयी है. इसमें 91 रुपये खनन विभाग का रॉयल्टी, पांच फीसदी वैट व इनकम टैक्स आदि शामिल है.
इन घाटों की होगी बंदोबस्ती
बालू घाटों की बंदोबस्ती संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय द्वारा नीलामी की प्रक्रिया के अनुसार उच्चतम अहर्ता के पक्ष में तीन वर्षो तक बंदोबस्त की जायेगी. इसमें देवघर प्रखंड के संग्रामलोढ़िया, खरवां, खरौंधा, तेतरिया, निकठा, पहाड़पुर, सरकंडा, धरवाडीह, राजासार, मानिकपुर व टाभाघाट, मधुपुर प्रखंड के मदनपुर, बलथरवा, लोहराजोर, बुढ़ीबगीचा व बुढ़ई, करौं प्रखंड के मोहनाचक, अंबटिला, रामपुर, नवका पुराना चिहुटिया, फागो, मदनकट्टा व कठमिरखी, सारठ प्रखंड के गौरा मिशड्रीह व बमनगामा, सारवां प्रखंड के भैयाडीह, पहाड़िया, मनजोरी, दासडीह व जियाखाड़ा, मोहनपुर प्रखंड के रढ़िया, अंबातरी व सिरसिया, मारगोमुंडा प्रखंड के लालपुर व नोनियाद, देवीपुर प्रखंड के कसाठी, बेलिटकिरी व बिरनियां घाट को चिह्न्ति किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement