गिरफ्तारी के दौरान हटिया रोड में अफरा-तफरी मच गयी. सादे लिबास में आर्म्स के साथ छापेमारी करने पहुंची पुलिस को एक समय स्थानीय लोगों ने अपराधी समझ कर घेर लिया. किसी तरह पुलिस शकीर को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर वहां से बच कर निकली.
Advertisement
एक आरोपित को पुलिस ने दबोचा दूसरा पिस्तौल लहराते भागा
मधुपुर: दुमका पुलिस की विशेष टीम ने हेडक्वार्टर डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में शहर के रामचंद्र बाजार हटिया में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल के साथ शातिर बदमाश शकीर अहमद को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा शमीम पिस्टल लहराते हुए पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला. गिरफ्तारी के दौरान हटिया रोड में […]
मधुपुर: दुमका पुलिस की विशेष टीम ने हेडक्वार्टर डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में शहर के रामचंद्र बाजार हटिया में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल के साथ शातिर बदमाश शकीर अहमद को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा शमीम पिस्टल लहराते हुए पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला.
संगीन मामलों में थी शकीर की तलाश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुमका जिले की पुलिस को मारगोमुंडा निवासी शकीर की तलाश एक संगीन मामले में थी. इसके बाद हेडक्वार्टर डीएसपी श्री खेरवार के नेतृत्व में प्रोवेशनर डीएसपी मनोज कुमार महतो, सरैयाहाट थाना प्रभारी फगुनी पासवान व दुमका के एक अन्य प्रोवेशनर डीएसपी सादे लिबास में तीन अलग-अलग प्राइवेट वाहनों में सवार होकर शकीर की गिरफ्तारी के लिए मधुपुर पहुंचे. घटना की भनक मधुपुर थाना को भी नहीं लगने दिया गया. फोन लोकेशन के आधार पर तीन-चार घंटे के इंतजार के बाद पुलिस ने हटिया रोड में छापेमारी की, जहां दोनों बदमाशों को पुलिस के शिकंजे में आने की भनक मिलते ही दोनों ने पिस्टल निकाल लिया व भागने लगे. इसी क्रम में मधुपुर एसडीपीओ विरेंद्र कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गये.
हटिया रोड में भीड़ के कारण अफरा-तफरी व भगदड़ मच गयी. पुलिस ने शकीर को एक गोली व पिस्टल के साथ दबोच लिया. सादे लिबास में आने के कारण लोगों ने पुलिस को भी घेर लिया. बाद में पुलिस के संबंध में जानकारी होने पर लोगों ने जाने दिया. बताया जाता है कि शकीर पर मारगोमुंडा थाना में भी लूट का मामला दर्ज है. वह एक शातिर अपराधी है और उसकी चार पत्नी है. चारों सोनारायठाढ़ी, आसना, मारगोमुंडा व करमाटांड़ में रहती है. पुलिस ने बताया कि इन जगहों को शकीर अपने छिपने के लिए इस्तेमाल करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement