22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामचीन कलाकारों का होगा रंगारंग कार्यक्रम

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में बैद्यनाथ महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से नामचीन कलाकार कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को झूमायेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से होगा. उसके बाद सारा कार्यक्रम केके स्टेडियम और शिल्पग्राम में किया जायेगा. डीसी अमीत कुमार ने बुधवार को महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की. […]

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में बैद्यनाथ महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से नामचीन कलाकार कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को झूमायेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से होगा. उसके बाद सारा कार्यक्रम केके स्टेडियम और शिल्पग्राम में किया जायेगा. डीसी अमीत कुमार ने बुधवार को महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की.

समिति में शामिल अधिकारियों ने जानकारी दी कि केके स्टेडियम, शिल्पग्राम व बाबा मंदिर में महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. महोत्सव समिति की ओर से भव्य पंडाल बनवाया जा रहा है. इसे शिवम डेकोरेटर्स के कुशल कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

कार्यक्रम का शुभारंभ 20 फरवरी से शुरू होकर 26 तक चलेगा. प्रत्येक दिन शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रोग्राम होगा. इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार शिरकत करेंगे. स्थानीय कलाकारों को भी महोत्सव में शामिल किया गया है. बाबा मंदिर परिसर में कत्थक से शुभारंभ होगा. इसमें मयूरी तलवार पहले दिन मंदिर में कत्थक प्रस्तुत करेंगी. बैठक में स्थानीय कलाकारों के लिए भी प्रोग्राम तैयार किया गया. इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार सिंह, एनडीसी राजेश प्रजापति, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, डायरेक्टर एनइपी इंदु रानी, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, पर्यटन विभाग के पदाधिकारी पीएन पांडेय, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राम सेवक गुंजन सहित कई अधिकारी व एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें