संवाददाता, देवघरबीती रात शहर में निकलने वाले विशाल शिव बरात के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइकों की चोरी हो गयी. पहली घटना आजाद चौक के समीप घटी. जब बरात देखने के लिए कुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी दिलीप कुमार दास अपनी नीले रंग की हीरो-होंडा पैशन प्रो बाइक (नंबर : जेएच-15इ/9619) आजाद चौक के समीप खड़ी कर शिव बरात देखने में व्यस्त थे. जब बरात आगे निकल गया तो वे अपनी बाइक लेकर घर वापसी करना चाहा. मगर वहां बाइक नहीं था. काफी खोजबीन की, लेकिन न मिलने पर बुधवार की सुबह नगर थाना प्रभारी को घटना की लिखित जानकारी दी. वहीं दूसरी घटना शाम तकरीबन 7.30 बजे की है. जब पुरनदाहा मुहल्ला निवासी मनोज यादव अपनी लाल रंग की पैशन प्रो बाइक (नंबर जेएच-15डी/1931) वीआइपी चौक के समीप खड़ी कर बगल में अपने काम से गये थे. लौट कर आये तो वहां उनकी बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन की लेकिन न मिलने पर बुधवार को नगर पुलिस को मामले की घटना की लिखित जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन करने को लेकर लगातार पड़ताल कर रही है. इस संदर्भ में शाम तक थाना प्रभारी के सत्र से मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
एक ही रात शहर में दो बाइक की चोरी, पड़ताल में जुटी पुलिस
संवाददाता, देवघरबीती रात शहर में निकलने वाले विशाल शिव बरात के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो बाइकों की चोरी हो गयी. पहली घटना आजाद चौक के समीप घटी. जब बरात देखने के लिए कुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी दिलीप कुमार दास अपनी नीले रंग की हीरो-होंडा पैशन प्रो बाइक (नंबर : जेएच-15इ/9619) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement