फोटोखलारी पहाड़ी बना खलारीधाम, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजापहाडी पर स्थित है शिवलिंग, खड़ाम, गणेश प्रतिमा, नाग देवतादेवीपुरमहाशिवरात्रि के अवसर पर दरंगा पंचायत अंतर्गत पतरो नदी के तट पर स्थित खलारी पहाड़ी का नामकरण करते हुए खलारीधाम कर दिया. इस अवसर पर जोरासीमर, नाढासिमर, सिरी, पिंडारी, तुम्बो, उपरसिरी, लंबा, बाघमारा, बेडमुका, बलमपुर, बेहराबांक, कोल्हडि़या से काफी संख्या में भक्त पहुंचे व जलाभिषेक किया. शाम में यहां मेला भी लगा. रात्रि में शिव बरात निकाली गयी, जिसमें देव देवता समेत भूत पिशाच भी शामिल हुए. कैसे बना खलारीधामग्रामीणों के अनुसार हरिद्वार के इश्वर बाबा नाम के साधु 15 दिन पूर्व इस इलाके का करने आये थे. उन्होंने यहां पहाड़ी पर बसेरा बना लिया. सुनसान होने के कारण मना करने के बाद भी जब बाबा नहीं माने तो ग्रामीणों ने सहयोग कर वहां साफ-सफाई की. एक ही चट्टान के पहाड़ी पर खड़ाऊं, शिवलिंग समेत अन्य चिह्न मौजूद हैं. धीरे-धीरे चर्चा गांव-गांव फैल गयी व पहाड़ी का नामकरण कर खलारीधाम कर दिया. साथ ही महाशिवरात्रि के दिन से विधिवत पूजा-अर्चना करने की ठानी. यहां मंदिर निर्माण के लिए कमेटी भी गठित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर महाराज मोहली, कामदेव कोल, सीताराम यादव, नवल पांडेय, मनोज यादव आदि थे.
निकली शिव बरात, भजन कीर्तन में झूमे भक्त
फोटोखलारी पहाड़ी बना खलारीधाम, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजापहाडी पर स्थित है शिवलिंग, खड़ाम, गणेश प्रतिमा, नाग देवतादेवीपुरमहाशिवरात्रि के अवसर पर दरंगा पंचायत अंतर्गत पतरो नदी के तट पर स्थित खलारी पहाड़ी का नामकरण करते हुए खलारीधाम कर दिया. इस अवसर पर जोरासीमर, नाढासिमर, सिरी, पिंडारी, तुम्बो, उपरसिरी, लंबा, बाघमारा, बेडमुका, बलमपुर, बेहराबांक, कोल्हडि़या से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement