तसवीर है सोहन के फोल्डर में – 4144,47 व 50,- यात्री वाहन चालकों ने यातायात नियम ताक पर रख की मनमानीप्रतिनिधि,जसीडीह महा शिवरात्रि को लेकर मंगलवार को जसीडीह स्टेशन में बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते ही जसीडीह-देवघर सवारी ढोने वाले चालकों ने यातायात नियमों को ताक पर रख वाहन में जैसे-तैसे यात्रियों को बैठा कर मनमाने तरीके से भाड़ा वसूले. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने एवं शिव बरात देखने को लेकर मंगलवार सुबह से जसीडीह स्टेशन में डाउन एवं अप ट्रेनों से शिव भक्तों की भीड़ उतरना शुरू कर दिया. शिव भक्तों की उमड़ी सैलाब को देखते ही सवारी ढोने वाले चालकों ने यातायात नियमों को दरकिनार कर दिया और जैसे-तैसे यात्रियों को वाहन में बैठा कर मनमाने तरीके से भाड़ा लिया. इतना ही नहीं महिला को भी आगे की सीट पर बैठा कर जसीडीह-देवघर किया. शंकर, दिवाकर, राकेश सिंह, सुमन कुमार आदि यात्रियों ने बताया कि प्रत्येक यात्री से 15 से 20 रुपये तक जसीडीह से देवघर का भाड़ा वसूला गया. वहीं कई ऑटो चालकों ने अस्सी से एक सौ तक (छोटा ऑटो) और डेढ़ से दो सौ रुपये (बड़ा ऑटो) रिजर्व का भाड़ा लिया. इन लोगों ने कहा कि वाहन चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए न तो जिला व न ही रेल पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था की गयी थी.
BREAKING NEWS
महा शिवरात्री को ले स्टेशन में उमड़ी भीड़
तसवीर है सोहन के फोल्डर में – 4144,47 व 50,- यात्री वाहन चालकों ने यातायात नियम ताक पर रख की मनमानीप्रतिनिधि,जसीडीह महा शिवरात्रि को लेकर मंगलवार को जसीडीह स्टेशन में बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देखते ही जसीडीह-देवघर सवारी ढोने वाले चालकों ने यातायात नियमों को ताक पर रख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement