देवघर: गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने नगर पुलिस गश्ती दल के सहयोग से सत्संग शंख मोड़ के समीप कोयला लोड पिकअप वैन (बीआर 24 जी 0644) को जब्त किया. एसडीपीओ के अनुसार उक्त पिकअप वैन पर करीब ढ़ाई टन से अधिक अवैध कोयला लेकर आने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर सादे लिवास में पुलिस घात लगा कर इंतजार कर रही थी. पुलिस ने कोयला लोड पिकअप वैन को हाथ दिया तो चालक गाड़ी से कूद कर फरार हो गया. गाड़ी की सीट पर कोयले का कागज रखा था, जो देखने से गलत प्रतीत होता है.
मिली कागज के अनुसार पिकअप वैन में कोयला बोकारो के तुपकाडीह, तांतरी से लाया जा रहा था. कोयले का कागज शिवशक्ति इंटर प्राइजेज द्वारा बना हुआ था. उसमें लिखा था कि कोयला प्रदीप अग्रवाल, सत्संग नगर देवघर में अनलोड करना था. एसडीपीओ के अनुसार इस नाम के किसी व्यक्ति का पता नहीं चल रहा है.
लगता है कि फर्जी नाम से कोयला अवैध कारोबार के लिए लाया जा रहा होगा. छानबीन के लिए कोयला नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.