देवघर: नगर थानांतर्गत सत्संग मुहल्ले में एक महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया गया. रात्रि करीब नौ बजे बाजाज डिस्कवर बाइक पर सवार युवक ने सुरा-तिलोना निवासी स्वस्तिका दत्ता के गले से सोने की चेन खींचा. चेन टूट कर हुक महिला के बाल में फंस गया. वह चिल्लाने लगी. इसी बीच चेन छिनतई करने वाला युवक बाइक तेज कर भागने लगा.
सामने एक पोल में उसकी गाड़ी टकरा गयी. अपनी डिस्कवर गाड़ी जेएच 15 जी 7018 को वहीं छोड़ कर उक्त युवक भाग गया. बाद में मामले की सूचना पाकर नगर थाने के ओडी पुलिस अधिकारी पहुंचे और गाड़ी को जब्त कर थाना लाया. घटना के संबंध में स्वस्तिका ने लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
उधर सत्संग मुहल्ले के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व भी फोरेस्ट कॉलोनी में एक युवती के गले से एक बाइक सवार ने चेन खींचा था. हालांकि इसकी शिकायत थाने में नहीं दी गयी थी.