थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अंजना मल्लिक सहेली महुआ भट्ट के साथ कैटरिंग का काम करने जसीडीह आरोग्य भवन एक शादी समारोह में आयी थी. उन्होंने कहा कि भवन के एक कमरे में अंजना अपनी सहेली महुआ भट्ट के साथ ठहरी थी. जबकि शौचालय महिला व पुरुष का एक ही था. सुबह में जब उसकी नींद खुली तो महुआ भट्ट नहीं थी. कुछ देर बाद कई लोगों ने महुआ को शौचालय से टांग कर निकाला. इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि अंजना के बयान पर थाना कांड संख्या 46/15 भादवि की धारा 304, 201 व 34 के तहत आरोग्य भवन के प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि महुआ की मृत्यु कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पायेगा.