संवाददाता, देवघर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में आयोजित स्नातक खंड एक की परीक्षा को लेकर छात्रों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कई छात्र 100 अंकों के राष्ट्रभाषा हिंदी व 50 अंकों के हिंदी विषय में विभेद नहीं कर पा रहे हैं. नतीजा छात्रगण परीक्षा के दौरान कभी कॉलेज तो कभी परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते नजर आते हैं. बीते 11 फरवरी को आहूत 100 अंकों के हिंदी (कला संकाय) की परीक्षा थी. लेकिन, विलंब से देवघर कॉलेज की स्नातक खंड एक की कुछ छात्रगण एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये. प्रवेश पत्र पर आरबी हिंदी 100 अंकों का लिखा हुआ था. लेकिन, कॉलेज परीक्षा विभाग के पदाधिकारी से अनुरोध किया कि 100 हिंदी विषय की तैयारी नहीं किया हूं. 50 अंकों का हिंदी विषय की तैयारी है. इसलिए इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं. छात्रों के अनुरोध को देखते हुए सुझाव दिया गया कि वो अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुमति ले कर आयेंगे तो आगामी 25 फरवरी को आहूत होने वाले नन हिंदी की परीक्षा में सम्मिलित कर ली जायेगी. इसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र से वापस लौटे. कुछ छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हुए कॉलेज प्रशासन को ही इसके लिए जवाबदेह ठहरा रहे हैं. ‘दो छात्रा आरबी हिंदी की परीक्षा में विलंब से पहुंची थी. उनके एडमिट कार्ड में आरबी हिंदी लिखा हुआ था, लेकिन छात्राओं ने कहा कि 50 अंक का हिंदी विषय की तैयारी की हूं. इसलिए परीक्षा में सम्मिलित होने से इनकार कर दी. अनुरोध के बाद परीक्षा नियंत्रक ने सुझाव दिया है कि वो अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से ऑर्डर लेकर आ जाये. 50 अंक के हिंदी की परीक्षा में सम्मिलित कर लेंगे. इसके लिए पूरी तरह से छात्रा जवाबदेह हैं.- प्रो गौरव गांगोपाध्यायप्रिंसिपल, एएस कॉलेज देवघर.
डिग्री एक के परीक्षार्थी नहीं कर पा रहें हैं हिंदी व नन हिंदी में विभेद !
संवाददाता, देवघर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में आयोजित स्नातक खंड एक की परीक्षा को लेकर छात्रों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कई छात्र 100 अंकों के राष्ट्रभाषा हिंदी व 50 अंकों के हिंदी विषय में विभेद नहीं कर पा रहे हैं. नतीजा छात्रगण परीक्षा के दौरान कभी कॉलेज तो कभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement