27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव बरात में 1994 से सईम निभा रहे हैं मुख्य भूमिका

फोटो दिनकर के फोल्डर में फईम के नाम से-हर साल रहता है बरात का इंतजार-अपनी उपलब्धि को बाबा का मानते हैं आशीर्वादसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में महाशिवरात्रि पर आकर्षक शिव बरात निकाली जायेगी. इसमें देवघर के सभी लोग जात-पात से ऊपर उठ कर हिस्सा लेते हैं. सब लोग तन-मन-धन से मदद करते हैं. इसका उदाहरण सईम […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में फईम के नाम से-हर साल रहता है बरात का इंतजार-अपनी उपलब्धि को बाबा का मानते हैं आशीर्वादसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में महाशिवरात्रि पर आकर्षक शिव बरात निकाली जायेगी. इसमें देवघर के सभी लोग जात-पात से ऊपर उठ कर हिस्सा लेते हैं. सब लोग तन-मन-धन से मदद करते हैं. इसका उदाहरण सईम अंसारी हैं. वह मुसलिम होते हुए भी शिव बरात का वर्ष भर इंतजार करते हैं. वह हर साल प्रमुख भूमिका में रहते हैं. इस बार झबरा दैत्य के परिचालन में रहेंगे. इस संबंध में मो अंसारी कहते हैं मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. हर मजहब प्यार, शांति व सौहार्द सिखाता है. वह शिव बरात में शामिल होकर अपने को धन्य मानते हैं. देश के विभिन्न कोने से भक्त शिव की बरात देखने आते हैं. वह 1994 से पात्र बन कर शिव बरात में शामिल होते आ रहे हैं. वह बरात के दिन दिनभर व्रत में रहते हैं. इसमें परिवार के लोगों का भी पूरा सहयोग रहता है. बाबा की कृपा से दोनों बेटी की शादी हो गयी. दामाद को सरकारी नौकरी मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें