देवघर: विधायक से पर्यटन व आवास मंत्री बने सुरेश पासवान का देवघर में भव्य स्वागत हुआ. टावर चौक स्थित राजद शिविर में कार्यकर्ताओं ने 50 किलो का माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस, झामुमो गठंबंधन के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे. पर्यटन मंत्री श्री पासवान ने इस दौरान कहा कि देवघर समेत सूबे के समस्त पर्यटक स्थलों में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. देवघर के अन्य पर्यटक स्थलों-हरिलाजोड़ी, तपोवन, त्रिकुटी, नौलखा आदि का भी समुचित विकास होगा.
इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन के साथ रूपरेखा बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा, जो काम पिछले पांच वर्षो में नहीं हो सका वह अगले 15 महीनों में किया जाय. मंत्री ने कहा कि मंत्रलय मिलने के बाद प्रभार नहीं लिया है. क्योंकि वे पहले बाबा भोले का आशीर्वाद लेने के बाद देवघर की जनता का आशीर्वाद लेने यहां आये हैं. देवघर में पेयजल समस्या दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
ये थे मौजूद
स्वागत समारोह में राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव, भूतनाथ यादव,फणीभूषण यादव,लाल मोहन मांझी, काशी यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंजन महथा, आजाद खान, सुनील यादव, विजय यादव, डा दीनदयाल यादव, त्रिलोचन दास, दीपू झा, आनंद केसरी, मुकेश यादव, महेंद्र यादव, पंचानंद चौधरी, बाबा बलियासेअविनाश वर्मा, राजेश यादव, रामदेव यादव, सुशील कंचन, फाल्गुनी यादव, राजेंद्र यादव पिंटु, रविकांत दास, चिरंजीव कुमार, मुरारी यादव, नुनु झा, दीपनारायण यादव, मुरली यादव, रंजीत प्रधान, श्रवण यादव महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता देवी, पंत्रिका देवी, मंजू देवी, सुशीला देवी, सुशीला देवी दास, मंजू देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इनके अलावा कांग्रेस नेता जियाउल हक, उदय प्रकाश, गंगा राउत आदि नेता उपस्थित थे.