देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ सच उगलवाने के लिए पॉॅलीग्राफी टेस्ट करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ अधिकारियों ने इसके लिए सूची भी तैयार कर ली है. बताया जाता है कि इसमें कई सरकारी व गैर सरकारी लोगों के नाम शामिल हैं. सरकारी लोगों में अधिकांश अभिलेखागार […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ सच उगलवाने के लिए पॉॅलीग्राफी टेस्ट करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ अधिकारियों ने इसके लिए सूची भी तैयार कर ली है. बताया जाता है कि इसमें कई सरकारी व गैर सरकारी लोगों के नाम शामिल हैं. सरकारी लोगों में अधिकांश अभिलेखागार कर्मियों के नाम हैं.
इनमें से कई ऐसे नाम है, जिनसे सीबीआइ की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है. लेकिन पूछताछ में सीबीआइ की टीम जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है. इसलिए पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया अपनायी गयी है. बताया जाता है कि जल्द ही पॉलीग्राफी टेस्ट में शामिल लोगों को सीबीआइ के धनबाद कार्यालय में बुलाया जायेगा. धनबाद में ही सरकारी व गैर सरकारी लोगों से पूछताछ होगी.
इसके लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम धनबाद आयेगी व पॉलीग्राफी टेस्ट की जायेगी. सीबीआइ ने अभिलेखागार चोरीकांड के अनुसंधान के क्रम में अब तक 40 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. बावजूद सीबीआइ अभी तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.
दरअसल सवालों के जवाब से सीबीआइ की टीम संतुष्ट नहीं हुई है. सीबीआइ की टीम को यह लग रहा है कि पूछताछ में सच्चाई को छिपाया जा रहा है. अब सीबीआइ अधिकारियों को उम्मीद है पॉलीग्राफी टेस्ट में शायद चोरी कांड का राज खुल सकता है. पिछले दिनों सीबीआइ के अधिकारियों ने सवालों की सूची बनाकर आरोपितों व संदिग्धों से धनबाद सीबीआइ कार्यालय में भी पूछताछ की थी. इधर अभिलेखागार चोरी कांड में अभिलेखागार के जलाये गये दस्तावेज के अवशेष, बक्शा व ताला का फिंगर प्रिंट फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली भेजी गयी है. लेकिन इसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.