फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर में एक्सेस कार्ड के जरिये जलार्पण व्यवस्था- बरात में चलने वाले साज सज्जा का दिया जा रहा है अंतिम रुप- भीड़ को देखते हुए होगी शीघ्र दर्शनम पास की व्यवस्थाप्रतिनिधिदेवघर : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन से लेकर शिवरात्रि समिति तक युद्ध स्त पर तैयारी में जुटी है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिये महाशिवरात्रि के दिन पाठक धर्मशाला में शीघ्र दर्शनम कूपन काउंटर खोला जायेगा. वहीं भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये एक्सेस कार्ड जारी कर कतारबद्ध तरीके से मानसरावोर फुटओवर ब्रिज से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जायेगा. रात में प्रबंधन की ओर से बाबा की चार प्रहर पूजा की जायेगी. इस बार बाबा भोले का श्रृंगार नहीं होगा. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से बाबा व मां पार्वती मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है. उक्त बात की जानकारी मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दी. वहीं शिवरात्रि महोत्सव के सज्जा विभाग के अध्यक्ष मारकण्डेय जजवाड़े के नेतृत्व में सदाशिव सरेवार व उनके साथी बाबा भोले की बरात में चलने वाले मुख्य आकर्षक ट्विंकल वायर, झबरा दैत्य सहित अन्य आइटमों को तैयार करने के लिये दिन रात लगे हुए हैं. शहर के सभी मुख्य मार्गों पर भी विद्युत सज्जा का काम चल रहा है.
युद्धस्तर पर चल रही महाशिवरात्री की तैयारी
फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर में एक्सेस कार्ड के जरिये जलार्पण व्यवस्था- बरात में चलने वाले साज सज्जा का दिया जा रहा है अंतिम रुप- भीड़ को देखते हुए होगी शीघ्र दर्शनम पास की व्यवस्थाप्रतिनिधिदेवघर : महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन से लेकर शिवरात्रि समिति तक युद्ध स्त पर तैयारी में जुटी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement