22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डहरी पुल निर्माण स्थल पर स्टेटिक पुलिस की ड्यूटी लगाने की मांग

पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ने एसपी को लिखा पत्रसंवाददाता, देवघरपथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह ने देवघर-रिखिया पथ पर स्थित निर्माणाधीन डहरी पुल के कार्यस्थल पर स्टैटिक फोर्स प्रतिनियुक्ति की मांग की है. इस सिलसिले में श्री सिंह ने कार्यालय के ज्ञापांक 238 के तहत एसपी को पत्र भेजा है. पत्र में जिक्र […]

पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता ने एसपी को लिखा पत्रसंवाददाता, देवघरपथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता यादवेंद्र सिंह ने देवघर-रिखिया पथ पर स्थित निर्माणाधीन डहरी पुल के कार्यस्थल पर स्टैटिक फोर्स प्रतिनियुक्ति की मांग की है. इस सिलसिले में श्री सिंह ने कार्यालय के ज्ञापांक 238 के तहत एसपी को पत्र भेजा है. पत्र में जिक्र है कि उक्त पथ के दूसरे किलोमीटर में पुल निर्माण चल रहा था, जिसके संवेदक ने सूचना दी है कि बजरंगी महथा व उनके साथियों ने कार्य बंद कराया है, संवेदक के साथ मारपीट-हंगामा भी किया है. इसको लेकर मोहनपुर थाने में कांड संख्या 43/15 दर्ज कराया गया है. थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद भी आरोपितों के साथियों द्वारा कार्य आरंभ नहीं कराने दिया जा रहा है. इस प्रकार सरकारी कार्य में बाधा हो रहा है. उक्त पथ होकर रिखिया आश्रम तक का रास्ता है. ऐसे में उक्त पुल निर्माण कार्य अतिशीघ्र होना आवश्यक है. जानकारी हो कि पुल निर्माण करा रहे संवेदक ने भी घटना के बाद एसपी को पत्र देकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. बावजूद अब तक सुरक्षा नहीं मुहैया कराये जाने से संवेदक व उनके स्टाफ में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें