12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में कई महीनें से सोलर लाइट बंद

फोटो संजीव में री नेम है.- मेंटनेंस के अभाव में योजना में लग रहा है जंगप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर को सोलर लाइट से जोड़ने के लिये सांसद मद से जलसार में सोलर प्लांट लगाया गया. सोलर प्लेट की बदौलत मंदिर में हजारों रुपये की डीजल का खर्च भी बचना शुरु हो गया. लेकिन श्रावणी मेला […]

फोटो संजीव में री नेम है.- मेंटनेंस के अभाव में योजना में लग रहा है जंगप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर को सोलर लाइट से जोड़ने के लिये सांसद मद से जलसार में सोलर प्लांट लगाया गया. सोलर प्लेट की बदौलत मंदिर में हजारों रुपये की डीजल का खर्च भी बचना शुरु हो गया. लेकिन श्रावणी मेला के बाद से सोलर प्लांट से मंदिर में पावर सप्लाइ बंद हो गया है. इससे मंदिर में बिजली की कमी हो गई है. पावर बंद होने पर परिसर में कई लाइट बंद हो जाते हैं. इस संबंध में ऊर्जा विभााग के जेइ शैलजा नंद ने बताया की प्लांट को लगाने वाली जेरडा कंपनी को लिखित शिकायत दी गई है. ताकि महा शिवरात्रि के पूर्व से ठीक किया जा सके. जेरडा के एक्सक्यूटिव इंजिनियर सुरेंद्र कुमार से संपर्क करने पर बताया की इस काम को सीइएल दिल्ली की कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी को करीब एक महीने पूर्व इसे ठीक करने के लिये कहा गया है. साथ ही कंपनी को ठीक नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेट करने की नोटिस जारी कर भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें