देवघर: मंदिर प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष टीपी सिन्हा दोपहर तीन बजे बाबा मंदिर पहुंचे. श्री सिन्हा ने मंदिर पहुंच कर बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच कर अरघा व्यवस्था से जलार्पण का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की. अध्यक्ष ने अरघा से जलार्पण होने से भीड़ कंट्रोल करने से लेकर भक्तों को धक्का मुक्की से लेकर चोरी पॉकेटमारी एवं बिछड़ने जैसी समस्या से काफी निजात मिलने की बात कही.
अध्यक्ष से अरघा हटाने की मांग
निरीक्षण कर बाहर निकलने के दौरान परिसर में मौजूद दर्जनों तीर्थ पुरोहितों ने अध्यक्ष से अरघा सिस्टम हटाने की मांग करते हुए इस सिस्टम के माध्यम से भक्तों को संतुष्टि नहीं मिलने की बात कहते हुए मेला में भीड़ की कमी होने की बात से भी अवगत कराया.
कॉरपोरेट मेंबर से शुल्क लेने का निर्णय बोर्ड की बैठक में हुआ तय अध्यक्ष ने मंदिर आये लाइफ टाइम मेंबर को सरकारी पूजा में शामिल करने की बात से बोर्ड के मुकरने के बारे में जानकारी लेने पर कहा कि लाइफ टाइम मेंबर बनाना बोर्ड की भूल है. जिस समय बोर्ड ने स्कीम निकाला था उस समय मंदिर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन भीड़ की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से बोर्ड का निर्णय गलत साबित होने का आभास हो रहा है. जहां तक मेंबर से शुल्क लेने की बात है. तो बोर्ड की बैठक में पूर्व में वीआइपी पास लेने वाले भक्तों से एक सौ रुपये का शुल्क लेने का निर्णय हुआ था.
इससे पूर्व मंदिर प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष टीपी सिन्हा एवं एसपी प्रभात कुमार ने नेहरू पार्क एवं रूट लाइनिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सिन्हा रूट लाइन में होते तिवारी चौक एवं बीएड कॉलेज भी गये. मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी एवं प्रशिक्षु डीएसपी के अलावे दर्जनों पुलिस बल थे.