देवघर: श्रावणी मेला क्षेत्र में लगायी गयी पानी की टंकी अब भी असुरक्षित है. पानी टंकी की सुरक्षा में कहीं भी किसी को नहीं लगाया गया है. अब भी कई जगह की टंकियों का ढक्कन खुला हुआ है. हालांकि कई जगह पानी की टंकी में पीएचइडी ने ढक्कन लगाया है.
वहीं प्राइवेट बस स्टैंड में लगी टंकी को भी विभाग ने हटा लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्राइवेट बस स्टैंड में लगी टंकी को विभाग द्वारा रविवार को उठा लिया गया. उक्त टंकी में कई दिनों से जल भराव नहीं हो रहा था. ऐसे में उक्त टंकी से किसी श्रद्धालु को पानी नहीं मिल पाता था. ऐसे में विभाग ने वहां लगी टंकी को हटाना उचित समझा.
बिहार की घटनाओं से भी नहीं लिया सबक
लगातार बिहार में हो रही घटना से भी यहां की पुलिस-प्रशासन ने सबक नहीं लिया. आये दिन बिहार में कहीं न कहीं चापानल व कुएं में जहर डालने की घटना सामने आती है. बावजूद पुलिस प्रशासन ने श्रावणी मेला क्षेत्र में लगी टंकियों के समीप सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया.