जसीडीह: गत दिनों जसीडीह-झाझा स्टेशनों के बीच ट्रेनों में घटी लूटपाट की घटना को रेल व पुलिस प्रशासन से गंभीरता से लिया है. साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वरीय पदाधिकारियों ने कई रणनीति बनायी है. इसके लिए स्टेशनों के जिला क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ताल-मेल भी की है.
साथ ही जल्द जसीडीह से झाझा स्टेशन तक महत्वपूर्ण ट्रेनों में (आरपीएफ और जीआरपी) के सशस्त्र पुलिस पेट्रोलिंग होगी. उक्त बातें आसनसोल डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार ने बुधवार को जसीडीह आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चलने वाला पेट्रोलिंग सशस्त्र बलों के स्टेशनों में रहने आदि की व्यवस्था को देखा जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि ट्रेनों में घटी आपराधिक घटना के बाद से ही झाझा और सिमुलतला स्टेशनों में आरपीएफ एवं जिले के पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है.
सिमुलतला स्टेशन में फोर्स के ठहराव के लिए करीब 11 रेलवे क्वार्टर मुहैया कराये गये हैं. यात्री ट्रेनों में अवैध रूप से कोयला ले जाने एवं नशाखुरानी गिरोह सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरपीएफ की टीम प्रत्येक दिन रेड कर कोयला जब्त कर रही है.
जबकि टीम द्वारा नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए विशेष धड़-पकड़ अभियान चला रखी है. बीते वर्ष गिरोह के 16-17 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. आरपीएफ पोस्ट निरीक्षण के दौरान कमांडेड श्री कुमार ने आरपीएफ पदाधिकारियों एवं जवानों की समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही कांडों एवं पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय सहित कई पदाधिकारी एवं आरपीएफ जवान उपस्थित थे.