24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत फ्रेंचाइजी संचालक व कर्मियों ने जताया विरोध

जसीडीह: जसीडीह के हटिया रोड स्थित विद्युत फ्रैंचाइजी कार्यालय परिसर में मंगलवार को फ्रैंचाइजी संचालक व कर्मियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, देवघर व सहायक विद्युत अभियंता जसीडीह के द्वारा फ्रैंचाइजी के 103 कर्मियों का भौतिक सत्यापन किया जाना था, लेकिन कार्यपालक अभियंता के नहीं आने तथा भौतिक सत्यापन […]

जसीडीह: जसीडीह के हटिया रोड स्थित विद्युत फ्रैंचाइजी कार्यालय परिसर में मंगलवार को फ्रैंचाइजी संचालक व कर्मियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, देवघर व सहायक विद्युत अभियंता जसीडीह के द्वारा फ्रैंचाइजी के 103 कर्मियों का भौतिक सत्यापन किया जाना था, लेकिन कार्यपालक अभियंता के नहीं आने तथा भौतिक सत्यापन नहीं होने पर फ्रैंचाइजी संचालक व कर्मियों ने विरोध जताया.

साथ ही जुलूस के साथ सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय पहुंच कर एसडीओ को घेराव किया व नारेगाजी की. इसके बाद सभी लोग विद्युत अधीक्षण अभियंता देवघर के पास पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. विद्युत फ्रैंचाइजी जसीडीह के मनीष कुमार सिंह आदि ने बताया कि जेएसइबी के एकरारनामा के अनुसार मार्च 2013 से जो कार्य दिया गया है उस कार्यो का निबटारा करते आ रहे हैं, लेकिन तीन का विपत्र भुगतान प्राप्त हुआ है. ऐसे में कर्मियों का भुगतान नहीं दे पा रहे हैं.

जिसके कारण कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि विद्युत कार्यपालक पालक अभियंता, देवघर द्वारा 10 फरवरी को 103 फ्रैंचाइजी कर्मियों का भौतिक सत्यापन करना था. भौतिक सत्यापन को लेकर फ्रैंचइजी के सारे कर्मी उपस्थित थे, लेकिन सिर्फ एसडीओ विनोद कुमार आये और कार्यपालक अभियंता नहीं आये. ऐसे में सत्यापन नहीं होने से कर्मियों के बकाये पैसे का भुगतान पर प्रश्नचिह्न् लग गया.

क्या कहते हैं विद्युत एसडीओ
जसीडीह के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि फ्रैंचाइजी में कार्यरत कर्मचारियों व अन्य के भुगतान के लिए तीन दिसंबर, 14 को विपत्र दिया था ताकि त्रुटियों में सुधार हो सके. विद्युत फ्रैंचाइजी के मनीष कुमार सिंह दो जनवरी 15 को विपत्र भुगतान के लिए समर्पित कर दिया. वह त्रुटि पूर्ण पायी गयी. इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत अधीक्षण अभियंता व महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र दुमका को आवश्यक कार्रवाई के लिए दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें