मधुपुर: नप उपाध्यक्ष रूही प्रवीण ने अध्यक्ष संजय यादव पर सरकारी राशि गबन व मनमानी का आरोप लगाते हुए रांची उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर दी है. जिसमें अध्यक्ष के अलावे नगर विकास सचिव, उपायुक्त देवघर, एसडीओ व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रतिवादी बनाया गया है.
रिट दायर होने के बाद नगर पर्षद से शपथ पत्र दाखिल कराने को कहा गया है. इसके लिए एक माह का समय दिया गया है. उपाध्यक्ष द्वारा दायर रिट में अध्यक्ष पर नगर पर्षद कार्यालय को राजनीति मंच बनाने और पार्षद व कर्मियों को डराने धमकाने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावे उन्होंने अध्यक्ष पर खुद को भी प्रताड़ित करने व उपाध्यक्ष पद से हटवाने का दबाव देकर कई जगह जबरन हस्ताक्षर लेने व नगर पर्षद के चालक से निजी वाहन चलवाने का आरोप भी अध्यक्ष पर लगाया है.