अभाविप के नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में लगातार कमी हो रही है. अभाविप की पहल पर सिविल एसडीओ ने बस एवं ऑटो के किराया में कमी का निर्देश दिया था. बावजूद बस एवं ऑटो मालिकों एवं चालकों के हठधर्मिता की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. सिविल एसडीओ को भी ज्ञापन के माध्यम से किराया को घटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी थी.
लेकिन, मोहलत अवधि बीतने के बाद भी अबतक कोई पहल नहीं हुई. विवश होकर अभाविप ने चक्का जाम करने का फैसला लिया है. चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टोली शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम को सफल बनायेगी. चक्का जाम की शुरुआत सत्संग चौक से शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभाविप के कार्यकर्ता एकजुट हैं. नगर मंत्री ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को चक्का जाम से मुक्त रखा गया है. इसमें एम्बुलेंस, स्कूल बसों आदि शामिल है. इसके अलावा यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर प्रशासन जवाबदेह होंगे.