फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर सारवां रोड स्थित करनीबाग पुराना गैस गोदाम के समीप रविवार रात को ट्रक से कुचलकर गौरा गांव के युवक वीरेंद्र यादव की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित ने मुआवजे की मांग को लेकर कुंडा मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. इस दौरान सारवां, सारठ, मधुपुर व बैजनाथपुर जाने वाली गाडि़यां जाम में फंस गयी. जाम करीब एक घंटे तक रही. इसकी सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर, मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी व कुंडा थाना की पुलिस पहुंची. जिप सदस्य की पहल पर सीओ ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपया का चेक सौंपा व विधवा पेंशन, माता-पिता को वृद्धावस्था पेंशन तथा इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम टूटा. एक वर्ष के अंदर घर से निकली दो भाई की अरथीतत्कालीन गौरा पंचायत के सरपंच कार्तिक महतो का वीरेंद्र यादव छोटा बेटा था. वीरेंद्र के बड़े भाई मुन्ना यादव की मौत भी छह माह पूर्व ही घर के समीप कुएं में डूबकर हो गयी थी. कार्तिक महतो का दो पुत्र था व दोनों की मौत एक वर्ष के अंदर हो गयी. यह अजीब दुर्भाग्य है कि एक बुजुर्ग पिता को दोनों बेटे की अरथी निकलते एक वर्ष के अंदर आंखों से देखनी पड़ी. इस घटना से कार्तिक महतो का पूरा परिवार पूरी तरह टूट गया है. वीरेंद्र का एक पुत्र व एक पुत्री है. जिप सदस्य दिलीप ठाकुर ने बुजुर्ग माता-पिता, विधवा व बच्चों को भरण-पोषण के लिए अविलंब पेंशन योजना की स्वीकृति व अनाज देने की मांग रखी है.
BREAKING NEWS
सड़क में दुर्घटना में मौत के बाद मुआवजे की मांग
फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर सारवां रोड स्थित करनीबाग पुराना गैस गोदाम के समीप रविवार रात को ट्रक से कुचलकर गौरा गांव के युवक वीरेंद्र यादव की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित ने मुआवजे की मांग को लेकर कुंडा मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. इस दौरान सारवां, सारठ, मधुपुर व बैजनाथपुर जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement