21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10वीं वार्षिक परीक्षा आवश्यक टिप्स

फोटो अनिल कुमार पांडेय के नाम से विजय फोल्डर में है.अनिल कुमार पांडेयविज्ञान शिक्षकरेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर——————विषय : विज्ञानअंक: 90समय : 3 घंटा——————— परीक्षा में आठ अध्याय व चार इकाई से पूछे जायेंगे सवाल- इकाई-एक : कार्बन और उसके यौगिक एवं तत्वों का वर्गीकरण से पूछे जायेंगे सवाल- इकाई-दो : रि-प्रोडक्शन और हैरिडीटी […]

फोटो अनिल कुमार पांडेय के नाम से विजय फोल्डर में है.अनिल कुमार पांडेयविज्ञान शिक्षकरेड रोज प्लस टू स्कूल देवघर——————विषय : विज्ञानअंक: 90समय : 3 घंटा——————— परीक्षा में आठ अध्याय व चार इकाई से पूछे जायेंगे सवाल- इकाई-एक : कार्बन और उसके यौगिक एवं तत्वों का वर्गीकरण से पूछे जायेंगे सवाल- इकाई-दो : रि-प्रोडक्शन और हैरिडीटी एंड इवोल्यूशन पर होगा आधारित – इकाई-तीन : लाइट रिफलेक्शन एंड रिट्रेक्शन, ह्यूमेन आइ पर आधारित होगा सवाल- इकाई- चार : नेचुरल रिसोर्स से आठ अंकों का होगा सवालसंवाददाता, देवघर सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में विज्ञान विषय में निर्धारित तीन घंटे में कुल 90 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. विज्ञान विषय में आठ अध्याय व चार इकाई से सवाल पूछे जाते हैं. चार इकाई से अलग-अलग सवाल पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एनसीइआरटी पुस्तकों पर आधारित होता है, इसलिए बच्चों को एनसीइआरटी की पुस्तकों को गहनता पूर्वक अध्ययन करना चाहिए. परीक्षा में 80 फीसदी प्रश्न आधारभूत ज्ञान पर आधारित पूछे जाते हैं. अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण पाठ का चयन कर गहन अध्ययन करना जरुरी है. मसलन कार्बन और उसके यौगिक के 18 अंकों के सवाल को हल करने के लिए फॉर्मूला, एसआइ यूनिट, रिएक्शन एवं सतत् अभ्यास जरूरी है. रिप्रोडक्शन पाठ जिससे लगभग 20 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. इसके लिए महत्वपूर्ण टर्म, चित्र आधारित प्रश्न, परिभाषा एवं मूलभूत ज्ञान पर ज्यादा ध्यान छात्रों को देना चाहिए. लाइट एंड ह्ममेन आइ पाठ से 29 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए न्यूमरिकल एंड रे डायग्राम आधारित प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें