देवघरः केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव केएन श्रीवास्तव रविवार को देवघर आ रहे हैं. वे देवघर में बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद शाम को चार बजे कुंडा एयरपोर्ट गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे. बैठक में झारखंड के नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती व देवघर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कुंडा में बनने वाले नये एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रगति पर चर्चा होगी. साथ ही एक माह के अंदर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को जमीन हस्तांतरित करने की बात होगी. शाम पांच बजे केंद्रीय सचिव कुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात भी करेंगे. प्रशासनिक स्तर से बैठक की तैयारी कर ली गयी है.